कैसे टिकाये देर तक लिपस्टिक

author-image
New Update
कैसे टिकाये देर तक लिपस्टिक

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अक्सर आप पार्टी में जाने के लिए अपनी बेस्ट लिपस्टिक लगा तो लेते हैं। लेकिन थोड़े समय के बाद ही या कुछ खाने पीने के बाद आपकी लिपस्टिक साफ हो ही जाती होगी। जिससे आपका लुक तुरंत इनकंप्लीट लगने लगता है। ऐसे में सेवियर बनता है आपका लिप लाइनर, दरअसल जब अपने आउटर लिप्स पर लाइनर की बारीक अच्छी लाइन बनाने के बाद जब आप लिपस्टिक लगाते हैं। तो वो लंबे समय तक मिटती नहीं है। इसी के साथ जब लाइनर से अच्छा बेस बना हुआ होगा तो लिपस्टिक स्मज भी नहीं होगी यानी की फैलेगी नहीं। लिप लाइनर लगाते वक्त, ध्यान रखें कि आपकी पेंसिल अच्छे से शार्प की हुई हो। उसके लिप्स को थोड़ा हाइड्रेट और एक्सफोलिएट करें, ताकि होंठ बनावटी नहीं लगे।