स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सीमा सुरक्षा बल 'बीएसएफ' का स्थापना दिवस इस बार पाकिस्तान से लगते बॉर्डर के निकट अमृतसर में मनाया जाएगा। यह दूसरा अवसर है जब बीएसएफ की रेजिंड डे परेड दिल्ली से बाहर आयोजित की जा रही है। गत वर्ष सीमा सुरक्षा बल की स्थापना दिवस परेड, राजस्थान के जैसलमेर (पाकिस्तान से लगते बॉर्डर) में हुई थी। इस बार चार दिसंबर को अमृतसर में होने जा रही रेजिंड डे परेड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि, शिरकत करेंगे।