स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: साल 2017 से यूपी में लगातार दीपोत्सव का आयोजन किया गया है। राम नगरी अयोध्या में भव्य स्तर पर इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाता है और हर साल लाखों दीये जला अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा जाता है। इस बार फिर बड़े स्तर पर दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारी है और इस बार भी पिछला रिकॉर्ड तोड़ने की बात कही जा रही है। जानकारी मिली है कि इस साल दीपोत्सव पर 7.50 लाख दीये जगमगाने वाले हैं। पिछले साल 5.50 लाख दीए जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था। लेकिन अब उसी रिकॉर्ड को फिर तोड़ने की तैयारी है। इस बार दीपोत्सव कार्यक्रम का जिम्मा बाहरी एजेंसी को सौंपा गया है। अभी पर्यटन विभाग द्वारा तमाम एजेंसियों से सुझाव भी मांगे जा रहे हैं। सरकार हर उस प्रस्ताव पर विचार कर रही है जिससे इस कार्यक्रम को और ज्यादा भव्य बनाया जा सके।