स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जूते पॉलिश करने के लिए के लिए आप पॉलिश का इस्तेमाल करते होंगे। कई बार आपको जल्दी में निकलना होता है। ऐसे में ऐन मौके पर शू पॉलिश खो जाती है या मिलती नहीं है तो आप केले का छिलका इस्तेमाल कर सकते हैं। कहीं बाहर हैं शू पॉलिश की जरूरत महसूस कर रहे हैं तब भी केले का छिलका इस्तेमाल में लाया जा सकता है। केले के छिलके को रगड़ने से शू चमक जाता है।ऐसा करने बाद शू को एक टिशू पेपर की मदद से पोंछ कर साफ कर दें।