टमाटर से दाग धब्बे कैसे हटाए?

author-image
New Update
टमाटर से दाग धब्बे कैसे हटाए?

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : चेहरे से जुड़ी समस्याओं को लेकर हम में से ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। जैसे कि एक्ने, ऑयली स्किन, दाग धब्बे और डल स्किन। ऐसे में कुछ नेचुरल चीजें आपकी मदद कर सकते हैं। जैसे कि टमाटर। डेड स्किन को हटाने मेंटमाटर बहुत ही फायदेमंद है। दरअसल, टमाटर में एक बेहतरीन स्क्रब की तरह काम करता है और फेस क्लीनजिंग में मददगार है। दरअसल, जब आप चेहरे पर टमाटर का गुदा लगाते हैं तो ये आपके स्किन के पोर्स को अंदर से साफ करता है और डेड स्किन का सफाया करता है। इसके साथ ही ये इन पोर्स में हाइड्रेशन भी बनाए रखता है और त्वचा की ताजगी बढ़ाता है।