ऐसे हुआ था प्रभु यीशु का जन्‍म

author-image
New Update
ऐसे हुआ था प्रभु यीशु का जन्‍म

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : ईसाइयों के पवित्र ग्रंथ बाइबिल में बताई गई मान्‍यताओं के अनुसार प्रभु यीशु का जन्म इजरायल के शहर बेथलेहेम में 4 ईसा पूर्व हुआ था। यीशु का ताल्‍लुक आरंभ से ही यहूदी धर्म से माना जाता है। उनके पिता का नाम यूसुफ और उनकी मां का नाम मरियम था। कहते हैं परमात्‍मा का संकेत पाकर यूसुफ ने मरियम से विवाह किया और फिर उनकी संतान हुई और उनका नाम यीशू पड़ गया। माना जाता है कि यीशू और उनके पिता पेशे से बढ़ई थे। बचपन से ही वे पिता के काम में उनका हाथ बंटाते थे। 30 वर्ष की आयु तक आते-आते उन्‍होंने मानवता के कल्‍याण के लिए काम करना शुरू कर दिया और फिर वह जगह-जगह जाकर लोगों को उपदेश देते थे। उनका ऐसा करना यहूदी धर्म के कट्टरपंथियों को अच्‍छा नहीं लगा और उनका विरोध किया जाने लगा।

फिर एक दिन उन्‍हें रोमन गर्वनर के सामने पेश किया और उसने उन्‍हें सूली पर चढ़ाने की सजा सुनाई। गुड फ्राइडे के दिन उन्‍हें सूली पर चढ़ा दिया गया। कहते हैं कि सूली पर चढ़ाए जाने के बाद ईश्‍वर के चमत्‍कार से यीशू फिर से जीवित हो गए और फिर उन्‍होंने ईसाई धर्म की स्‍थापना की।