जानिए चेहरे से तिल हटाने के उपाय

author-image
New Update
जानिए चेहरे से तिल हटाने के उपाय

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: यदि आप चेहरे के ऐसे तिलों से निजात पाना चाहती हैं और चेहरे से तिल हटाने के उपाय ढूंढ़ रही हैं तो आप सही आलेख पर हैं। तिल हटाने के लिए केले का छिलका आपके लिए फायदेमंद है, इसमें ऐंटीऑक्सिडेंट, ऐंटफ़ंगल और ऐंटीबैक्टीरिअल गुणों से भरपूर होता है। इस चेहरे से तिल हटाने के उपाय को अपनाने के लिए आपको एक केले के छिलके और ऐड्हेसिव टेप की ज़रूरत होगी। केले के छिलके को इस तरह अपनी त्वचा पर मौजूद तिल पर रखें कि उसका अंदरूनी हिस्सा आपके तिल पर रहे। ऐड्हेसिव टेप से इसे चेहरे पर चिपका दें। इसे रातभर चेहरे पर लगा रहने दें और सुबह चेहरा धो लें। इस प्रक्रिया को त्वचा पर से तिल के ग़ायब होने तक दोहराती रहें।