एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : सर्दी के मौसम में बथुआ साग का सेवन सेहत के लिये काफी लाभदायक है। बथुआ का साग न सिर्फ खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है, बल्कि इसमें भरपूर औषधीय गुण भी होते हैं। बथुआ के रस में नमक मिला कर सेवन करने से पेट के कीड़े मर जाते हैं। पेट की कई बीमारियों का निदान होता है। पेट दर्द में भी यह आरामदायक होता है। सिर में गंदगी के कारण डैंड्रफ व जूं की समस्या हो जाती है। इसे आसानी से मिटाने के लिए बथुआ और नींबू को पानी में उबाल कर सिर धोने से इसका निदान होता है।