कोयला खदान में अनियंत्रित हो कर कई फिट नीचे गिरा ट्रेक्टर, मौके पर एक कि मौत

author-image
Harmeet
New Update
कोयला खदान में अनियंत्रित हो कर कई फिट नीचे गिरा ट्रेक्टर, मौके पर एक कि मौत

राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज, सालानपुर: सालानपुर थाना क्षेत्र के ईसीएल के मोहनपुर कोयला खदान में सोमवार शाम एक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर खदान में कई फिट नीचे जा गिरा। ट्रेक्टर में सवार सहायक चालक की मौके पर ही मौत हो गई एंव चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घयाल अवस्था मे चालक को आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ चालक का इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान इटापारा पंचायत के पाकुरिया निवासी नवीन टुडू के रूप में हुई है।

वही चालक का नाम राजलाल मुर्मू बताया जा रहा है। वही घटना की खबर मिलते ही सालानपुर थाना की पहाड़गोंड़ा कैंप पुलिस, ईसीएल एंव सीआईएसएफ की सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गये है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि ईसीएल सुरक्षा अधिकारी एंव सीआईएसएफ द्वरा जब्त अवैध कोयला को खाली कर यह ट्रेक्टर वापस लौट रहा था तभी अनियंत्रित हो कर कोयला खदान में कई फिट नीचे जा गिरा। परिजनों की शिकायत है कि मोहनपुर कोयला खदान में सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कुछ नही है। सड़क के किनारे खुले रूप से खदान का संचालन किया जा रहा है। कोई दीवार नहीं दिया गया है और ना ही सड़क पर लाइट की व्यवस्था है। आये दिन जानवर खदान में गिरते रहते है। मृतक के परिवार क्या होगा? उन्होंने न्याय मिलना चाहिये।