केंद्र ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए जारी की गाइडलाइन, एयरपोर्ट पर 24 दिसंबर से रैंडम सैंपलिंग

author-image
New Update
केंद्र ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए जारी की गाइडलाइन, एयरपोर्ट पर 24 दिसंबर से रैंडम सैंपलिंग

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : चीन समेत अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी हैं। जो भी अंतरराष्ट्रीय यात्री भारत आ रहे हैं उनके फुली वैक्सीनेट होना जरूरी है। यात्रा में फ्लाइट के दौरान या फिर एयरपोर्ट पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और इंटरनेशल फ्लाइट्स के 2% पैसेंजर्स की रैंडम सैंपलिंग करने का निर्देश दिया गया। 24 दिसंबर से यह लागू होगा।