स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कर्नाटक के मेंगलुरु के बाहरी इलाके कटिप्पल्ला में बीती रात अल्पसंख्यक वर्ग के एक युवक की दो लोगों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इसके बाद क्षेत्र में तनाव देखा गया। मेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर शशि कुमार ने बताया कि इसे देखते हुए शहर के कुछ हिस्सों में धारा 144 लागू कर दी गई है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आज यानी 25 दिसंबर को सुबह 6 बजे से 27 दिसंबर को सुबह 6 बजे तक मेंगलुरु के सूरतकल, बाजपे, कावूर और पानमबुर पुलिस थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इस दौरान शराब की बिक्री पर 27 दिसंबर की सुबह तक पाबंदी रहेगी।