भारत-कजाकिस्तान के संयुक्त सैन्य अभ्यास का हुआ समापन

author-image
New Update
भारत-कजाकिस्तान के संयुक्त सैन्य अभ्यास का हुआ समापन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत और कजाकिस्तान की सेनाओं के बीच मेघालय के उमरोई में आयोजित संयुक्त सैन्य अभ्यास 'काजिंद-22' बुधवार को संपन्न हो गया। इस सैन्य अभ्यास का मकसद द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देना था। इसका आयोजन 15 से 22 दिसंबर के बीच किया था, जिसका समापन बुधवार को हुआ।

रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक इस सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना की तरफ से 11वीं गोरखा राइफल्स की छठी बटालियन की तरफ से एक कंपनी ने हिस्सा लिया। जबकि कजाकिस्तान की ओर से भी एक टुकड़ी ने हिस्सा लिया। दोनों टुकड़ियों ने जंगल और अर्ध शहरी/शहरी इलाकों में संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियानों के एक स्पेक्ट्रम में अपने सामरिक और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया।