जामताड़ा और मेवात के साइबर अपराधी कर रहे ठगी

author-image
New Update
जामताड़ा और मेवात के साइबर अपराधी कर रहे ठगी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मेरठ में ऑनलाइन ठगी के लगातार बढ़ते मामलों के बीच जामताड़ा और मेवात के साइबर अपराधी लोगों को ठगने के नए-नए तरीके खोज रहे हैं। युवाओं को जालसाजी और साइबर ठगी की ऑनलाइन ट्रेनिंग भी दी जा रही है। युवाओं को स्कैम और अश्लील वीडियो बनाने की ट्रेनिंग देकर ठगी के हथकंडे सिखाए जा रहे हैं। इसके लिए फीस भी ली जा रही है।

पुराने ठग रकम में हिस्सा तय कर युवाओं को अपने ग्रुप में शामिल कर रहे हैं। साइबर सेल प्रभारी सुबोध कुमार सक्सेेना ने बताया कि जामताड़ा और मेवात के पुराने साइबर ठग नए उम्र के ऐसे युवाओं की तलाश कर रहे हैं। उन्हें इंटरनेट के माध्यम से ठगी करने के नए तरीके सिखाए जा रहे हैं। इसमें सिम क्लोनिंग, बैंक से पैसों की धोखाधड़ी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से जालसाजी करना सिखाया जा रहा है।