भारत-पाक सीमा पर सुरक्षाबलों ने बरामद की 40 किलो हेरोइन

author-image
New Update
भारत-पाक सीमा पर सुरक्षाबलों ने बरामद की 40 किलो हेरोइन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत-पाक सीमा पर बार्डर आब्जर्विंग पोस्ट पंज गराइयां इलाका में बार्डर सिक्योरिटी फोर्स और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान में शनिवार तड़के 40 किलो हेरोइन बरामद की है। पाक तस्करों ने एक प्लास्टिक की पाइप के जरिए हेरोइन की उक्त खेप इधर भेजी थी। बीएसएफ ने शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि सीमा पर हलचल देखी तो फायर किए, जिसके बाद पाकिस्तानी तस्कर फरार हो गए। बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने आज तड़के बीओपी पंज गराइयां इलाका में तलाशी अभियान के दौरान उक्त बरामदगी हुई।