मानवता की अलख जगा रहा है राउंड टेबल इंडिया सामाजिक संगठन

author-image
New Update
मानवता की अलख जगा रहा है राउंड टेबल इंडिया सामाजिक संगठन

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: कोलकाता से लेकर शिल्पांचल पुरुलिया बर्दवान समेत देश अन्य प्रांतों में मानवता और जन सेवा के लिए उधोगपति, चिकित्सक, अधिवक्ता तथा समाजसेवियों द्वारा गठित "राउंड टेबल इंडिया" सामाजिक संगठन आज मानवता की अलख जगा रही है। रविवार को देंदुआ स्थित मैथन स्टील एन्ड पावर लिमिटेड प्रांगण में आयोजित मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर में संगठन के अधिकारियों ने भाग लिया। संगठन के एरिया 4 चैयरमैन एलएमएफ सुमित चाँद ने कहा राउंड टेबल एक यूथ ऑर्गनाइजेशन है जहाँ 18 से लेकर 40 वर्ष तक के परिवार सामिल है।

 उन्होंने कहा हमारा मुख्य उद्देश्य फ्रीडम फ़ॉर एडुकेशन है, संगठन गाँव गाँव जाकर गरीब बच्चों के लिए स्कूल एवं क्लास रूम बनाती है, हॉस्पिटल बेड, चिकित्सा मशीनरी, लंगर, रक्तदान शिविर, का निरंतर आयोजन किया जाता है। राउंड टेबल इंडिया चैयरमैन नितिन खेमानी (आसनसोल) ने कहा उन्होंने कहा राउंड टेबल की उपलब्धि है कि प्रतिदिन देश मे एक क्लास रूम का निर्माण गरीब बच्चों के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा आसनसोल एवं आस पास के एरिया में अभी तक 30 क्लास रूम का निर्माण किया जा चुका है। आगे की प्रयास जारी है, जरूरतमंद लोग समपर्क करें राउंड टेबल इंडिया द्वारा निरीक्षण के बाद गरीब छात्रों के लिए क्लास रूम का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा संगठन हर शनिवार को "ईच वन फीड वन" कार्यक्रम के तहत हर शनिवार को गरीबों को मुफ्त खाना खिलाया जाता है, "ईच वन लिफ्ट वन" कार्यक्रम के तहत प्रति माह गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले एक परिवार को योगदान कर समृद्ध बनाया जाता है,उन्होंने कहा कि राउंड टेबल इंडिया से सम्पर्क वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है। मौके पर कौशल अग्रवाला, बिनोद कुमार अग्रवाला, मधुर अग्रवाला समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।