New Update
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ऑटो एक्सपो 2023 में ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर्स की ओर से हेक्टर 2023 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया। कंपनी ने नई एसयूवी को पांच, छह और सात सीटों के विकल्प के साथ बाजार में उतारा है। एसयूवी को कुल पांच वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। जिसमें स्टाइल, स्मार्ट, स्मार्ट प्रो, शॉर्प प्रो और सैवी प्रो शामिल हैं।
कैसे हैं फीचर्स और कीमत
एसूयवी में कंपनी ने 14 इंच एचडी प्रोटेट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। जो अपने सेगमेंट के साथ ही अभी तक का सबसे बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसके अलावा कंपनी ने नई हेक्टर 2023 में डिजिटल ब्लूटूथ की के साथ की शेयरिंग फंक्शन भी दिया है। एसयूवी में ऑटो टर्न इंडीकेटर्स जैसे फीचर को भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही आई स्मार्ट तकनीक के साथ 75 कनेक्टिड फीचर्स को भी ऑफर किया जा रहा है। नई हेक्टर 2023 की एक्स शोरुम कीमत की शुरुआत 14.72 लाख रुपये से होती है। इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 22.42 लाख रुपये है।
MG Hector 2023
MG Hector 2023 Launch
Auto Expo Live
MG Launches New Hector
news
breakingnews
importantnews
today latest news
latestnews
today hindi news
hindisamachar
DailyNewsUpdate
DailyNews
NewsUpdates
Samachar
Automobiles News
HindiNews
anmnews
Auto Expo 2023