स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली विधानसभा के तीसरे दिन भी जमकर हंगामा हुआ। भाजपा ने यमुना में प्रदूषण और भ्रष्टाचार के मामले पर सदन में चर्चा करानी चाही, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने अस्वीकार कर दिया, तो उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल को कबीले का सरदार करार दे दिया। इस पर भाजपा भड़क उठी और उसने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी लोकतांत्रिक मर्यादाओं को लगातार तार-तार करने पर तुली हुई है और उपराज्यपाल के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर भी आम आदमी पार्टी ने स्वयं के अराजक होने का सबूत दिया है।