स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश किया था। इस दौरान कई अहम घोषणाएं की गईं थी। बजट के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के अलावा आर्थिक क्षेत्र सके जुड़े विशेषज्ञों ने भी इस पर अपनी राय रखी थी। केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस बजट की प्रशंसा करते हुए कहा था कि इसमें पहली बार पहाड़ी इलाकों की सड़कों पर ध्यान दिया गया है। इससे इन इलाकों का विकास होगा और लोगों को रोजगार मिलेगा।