1950 में देश का संविधान लागू होने के बाद 1952 से इलेक्शन शुरू हुआ

author-image
New Update
1950 में देश का संविधान लागू होने के बाद 1952 से इलेक्शन शुरू हुआ

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इन दिनों विधानसभा चुनाव चल रहे हैं, तीन चरणों का मतदान हो चुका है, वहीं 4 चरणों में भी अभी चुनाव होने हैं। ऐसे में कई बार आपके मन में सवाल जरूर आता होगा की आजादी के पहले चुनाव कैसे होते थे। 1950 में देश का संविधान लागू होने के बाद 1952 से इलेक्शन शुरू हुआ। इस इलेक्शन में लोकतंत्र के तहत सभी को मतदान करने का अधिकार दिया गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चुनाव का इतिहास क्या है। दिलदार नगर स्थित अल दीनदार शमसी अकैडमी एंड रिसर्च सेंटर में 1904 से 1945 तक अलग-अलग मतदाता सूचियां हैं, जो हिंदी और उर्दू में भी हैं. इन मतदाता सूचियो हैं, जो हिंदी और उर्दू में भी हैं। इन मतदाता सूचियों से पता चलता है कि उस वक्त में कैसे-कैसे मतदाता हुआ करते थे और किसे मतदान करने का अधिकार था।