स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अगर हम आज से 120 साल पहले की बात करें तो उस समय केवल 50 लोगों को ही मतदान का अधिकार होता था। ये 50 लोग ऐसे होते थे, जो इलाके के मुखिया, जमींदार, बड़े साहूकार, बड़े काश्तकार हुआ करते थे। यानी की वो लगो जो लोग लगान यानी टैक्स देते थे, केवल उन्हें ही मतदान का अधिकार होता था। ये ही लोग वोटर होते थे, और उन्हीं लोगों में से चुनाव लड़ने वाले लोग भी होते थे। उन्हीं लोगों में से लोग चुनाव जीतकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करते थे।