स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को नहीं खोले जाने को लेकर गर्म है सियासत। प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्दनेजर नहीं खोलने की बात कह रही है। इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज खुद ही इस पर सफाई दी है। ठाकरे ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर तैयार रहने को कहा है। जन्माष्टमी पर दही हांडी का कार्यक्रम हो या फिर गणेशोत्सव पर भीड़ एकत्रित नहीं करने का मामला। किसी तरह के कार्यक्रम में भीड़ नहीं जुटानी है। जो लोग इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें मैं केंद्र की ओर से जारी पत्र दिखा सकता हूं।