राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: सालानपुर ब्लॉक के देन्दुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत धनुडी गांव का निरक्षण करने गुरुवार फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंव इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सुभाष अग्रवाल पहुँचे, उनके साथ जिला परिषद कर्माध्यक्ष, सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष विधुत मिश्रा एंव ब्लॉक बीडीओ अदिति बोस मौजूद रही। गाँव मे पेयजल, पक्के घर, स्कूल, स्ट्रीट लाइट, सड़क, पार्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवायी जायेगी। बता दे कि धनुडी गाँव चारो तरफ से जंगलों से घिरा आदिवासी गांव है, 2011 के जनगणना के अनुसार गाँव मे 65 मिट्टी एंव पक्के के घर है। गांव 100.09 हेक्टेयर भुमि में बसा है जिसमे 417 लोग रहते है । जहाँ राज्य सरकार की कई विकास योजनाओं का लाभ अभी तक नहीं पहुचा है।
सालानपुर ब्लॉक बीडीओ अदिति बोस ने बताया कि जिला शासक की पहल पर फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंव इंडस्ट्रीज द्वरा धनुडी गाँव को गोद लेकर गाँव मे विकास कार्य किया जायेगा। फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंव इंडस्ट्रीज चेयरमैन सुभाष अग्रवाल ने कहा की गाँव का विकास के लिये यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि क्या क्या यहाँ आवश्यक है। गाँव में पेयजल के लिए सबमार्शल पम्प, स्ट्रीट लाइट, बच्चों के लिए स्कूल एंव पार्क की व्यवस्था की जायेगी।
अधिक समाचार :
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews