बिग बॉस के फैंस को लगेगा बड़ा झटका

author-image
New Update
बिग बॉस के फैंस को लगेगा बड़ा झटका

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिग बॉस समय-समय पर घरवालों को शॉक देते रहते हैं और एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही किया है। जी हाँ बिग बॉस के घर में डबल इविक्शन का बम फूटा है। दरअसल, हुआ यूं कि घर वाले ‘बिग बॉस’ के घर के कुछ नियमों को तोड़ देते हैं जिसके बाद ‘बिग बॉस’ घर के अंदर सभी को सजा देते हैं। पहली सजा यह मिलती है कि हर कंटेस्टेंट को वापस जंगलवासी बनाया जाता है, दूसरी सजा आपसी सहमति से किसी दो कंटेस्टेंट को एविक्ट करना और तीसरी सजा के रूप में नए कप्तान निशांत भट्ट को 8 नाम देने हैं जो डायरेक्ट नॉमिनेट हो जाएंगे।