स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी हरभजन सिंह आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। टीम इंडिया में उनकी भूमिका हमेशा मैच विजेता खिलाड़ी की रही। हरभजन आज भले ही भारतीय टीम का हिस्सा न हों लेकिन क्रिकेट में उनके योगदान को भुला पाना मुश्किल है। वह कर्ई ऐतिहासिक जीत में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेकर फ्रेंचाइजी क्रिकेट तक में उनका जलवा हमेशा बरकरार रहा। हरभजन गेंदबाजी में तो कमाल करते ही हैं लेकिन कई ऐसे मौके आए जब उन्होंने बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुए टीम इंडिया को मैच जिताए हैं। उनके जन्मदिन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें खास अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं।
2007 World T20 & 2011 World Cup-winner 🏆 🏆 1⃣st Indian to scalp a Test hat-trick 🔝 367 intl. games, 711 intl. wickets & 3,569 intl. runs 👌