14 सूत्री मांगों के साथ तृणमूल कांग्रेस ने कुल्टी थाना के सामने प्रदर्शन के साथ ज्ञापन दिया

author-image
New Update
14 सूत्री मांगों के साथ तृणमूल कांग्रेस ने कुल्टी थाना के सामने प्रदर्शन के साथ ज्ञापन दिया

स्टॉफ रिर्पोटर एएनएम न्यूज़ : कुल्टी में अवैध कोयला और बालू तस्करी के खिलाफ 14 सूत्री मांगों के साथ कुल्टी ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से रविवार कुल्टी थाना का घेराव एंव प्रदर्शन के साथ जल्द कारवाई के लिए थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया। तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि कुल्टी में भाजपा के आने के बाद भ्रष्टाचार जोड़ो से बढ़ रहा है, कोयला और बालू तस्करों का हौसला बढ़ाया जा रहा है। साथ ही सोशल मीडिया के मध्यम से तृणमूल कांग्रेस नेताओ को बदनाम किया जा रहा है। प्रदर्शन में कुल्टी प्रखंड युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष शुभाशीष मुखर्जी , कुल्टी विधानसभा के पूर्व विधायक उज्जल चटर्जी एंव कुल्टी तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे। शुभाशीष मुखर्जी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट कहा है कि कोयला, बालू तस्करी खिलाफ करवाई हो, जबकि कुल्टी में भाजपा के जितने के बाद कुछ अवैध कारोबारी भाजपा से मिल कर कोयला और बालू तस्करी कर रहे है इसलिए हम पार्टी के निर्देश के अनुसार विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

पूर्व विधायक उज्ज्वल चटर्जी ने कहा कि क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयला बालू की तस्करी में हमारी पार्टी का भी कोई व्यक्ति शामिल हो तो उसके खिलाफ भी उचित करवाई की जाये , हमारी मांग है कि कुल्टी क्षेत्र में भाजपा के दो नेताओं को जल्द गिरफ्तारी हो एंव अवैध कोयला खनन पर रोक समेत कुल 14 मांगों को लेकर कुल्टी थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया है , जिसपर जल्द करवाई का आश्वासन मिला है। तृणमूल कांग्रेस के सभी आरोपो को नकारते हुए युवा भाजपा के जिलाध्यक्ष केशव पोद्दार ने कहा कि राज्य सरकार द्वरा लगये लॉकडाउन खुद उलघन कर भारी भीड़ के साथ कुल्टी के पूर्व विधायक उज्जल चटर्जी आज थाना में अपना ज्ञापन देने गये , अगर यही भाजपा द्वरा किया जाता तो लॉकडाउन का उल्लंघन हो जाता। मैं कहूंगा कि जब वह विधायक थे, उस समय बालू और कोयला को लेकर कोई ज्ञापन क्यु नही दिया गया । कुल्टी में भाजपा विधायक की जीत के बाद यह याद आ रहा है, क्योंकि आम आदमी जानता है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता कोयला घोटाले में एक के बाद एक सीबीआई की पकड़ में आ रहे है।