एएनएम न्यूज़, आसनसोल ब्यूरो: बिहार के मधुबनी जिले में पत्रकार बुद्धिनाथ झा की निर्मम हत्या के विरोध में पश्चिम बर्दवान जिले के पत्रकारों द्वारा मंगलवार को आसनसोल रविंद्र भवन के सामने विरोध सभा का आयोजन किया गया। यहां जिले के कई पत्रकारों ने बुद्धिनाथ झा को श्रद्धांजलि दी और जिन्होनें भी इस घृणित कार्य को अंजाम दिया है उनको कड़ी सजा देने की मांग की। रविंद्र भवन के सामने विरोध प्रर्दशन के बाद पत्रकारों ने पश्चिम बर्दवान जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिले के सभी पत्रकारों ने एकजुट होकर इस ज्ञापन के जरिए पश्चिम बर्दवान जिला शासक के जरिए भारत के राष्ट्रपति और बिहार के राज्यपाल से बुद्धिनाथ के हत्यारों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाने और सच्चाई को उजागर करने की कोशिश कर रहे पत्रकारों को पुरे देश में सुरक्षा देने की मांग की। इसके साथ ही बुद्धिनाथ के परिवार को मुआवजा देने की मांग की गई।