स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना महामारी में एक तरफ जहां ऑफलाइन शैक्षणिक गतिविधियां ठहर गई हैं और दूसरी एनसीसी कैडेटों के सामने भी कैंप में हिस्सा न लेने से उनके भविष्य को लेकर भी एक संकट खड़ा हो गया था। सेना में अफसर व जवान बनने सहित कई तरह के प्रवेश के लिए सी व बी सर्टिफिकेट का होना जरूरी होता है। ऐसे में कोरोना के कारण बंद चल रहे कैंप को एनसीसी ने फिर से लगाया और कई कैडेटों को बीऔरसी सर्टिफिकेट जारी किए। जिससे वह अब अपनी कई प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा ले सकेंगे। बी और सी सर्टिफिकेट के लिए 10 दिन के शिविर की अवधि को घटाया गया। सी सर्टिफिकेट का शिविर दश और बी सर्टिफिकेट का शिविर तीन दिन लगाने की व्यवस्था लागू की गई।