मिला दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा

author-image
New Update
मिला दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अफ्रीका देश बोत्सवाना की कारोवे खदान से हाल ही में 1174 कैरेट का एक बड़ा हीरा मिला है। जो अब तक के सबसे बड़े हीरो में से एक माना जा रहा है। ये हीरा कुछ उन हीरों के बगल में मिला जो 471, 218 और 159 कैरेट के थे। इससे यह संकेत मिलता है कि मूल रूप से यह हीरा जब बना होगा तब हो सकता है यह 2,000 कैरेट से ज्यादा का रहा होगा। बता दे अभी पिछले महीने ही बोत्स्वाना में 1,098 कैरेट का हीरा निकला था, जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा था।