स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तमिलनाडु में कुन्नूर के नजदीक बुधवार को हेलिकॉप्टर क्रैश में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य जवानों की मौत हो गई। भारतीय वायुसेना ने बताया कि सीडीएस रावत वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज के छात्रों को संबोधित करने जा रहे थे। एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन के लिए रवाना हुआ था और इसमें क्रू मेंबर सहित 14 लोग सवार थे।
नायक जीतेंद्र कुमार भी सीडीएस बिपिन रावत की सुरक्षा में तैनात थे और हादसे के समय उनके साथ ही हेलिकॉप्टर में थे। जीतेंद्र मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के धामनदा गांव के रहने वाले थे और सीडीएस बिपिन रावत के पीएसओ थे। जीतेंद्र की मौत की खबर सुनते ही परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में मातम पसर गया। जीतेंद्र के पिता शिवराज वर्मा और मां धापी बाई हैं। जानकारी के अनुसार जीतेंद्र 2 भाई और 2 बहनें हैं। जीतेंद्र के पीछे पत्नी के अलावा एक चार साल की बच्ची और एक साल का बेटा भी छूट गया है।