बिग बॉस के वीआईपी सदस्यों को भुगतनी पड़ी ये सजा

author-image
New Update
बिग बॉस के वीआईपी सदस्यों को भुगतनी पड़ी ये सजा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रियलिटी शो बिग बॉस अब अपने फिनाले के करीब पहुंचने वाला है। ऐसे में फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए सभी सदस्य एड़ी चोटी का जोर लगाते नजर आ रहे हैं। वही आज बिग बॉस ने सभी घरवालों को टिकट टू फिनाले वीक टास्क करने को दिया। जिसमे जीतने वाले नॉन वीआईपी सदस्य को वीआईपी सदस्य में से किसी एक को टिकट टू फिनाले की दौड़ से बाहर कर सकता है। हालांकि इसके साथ वीआईपी सदस्यों को खुद को बचाने का भी मौका दिया। ऐसे में बिग बॉस ने वीआईपी सदस्यों को सजा देते हुए उनके खाते में से 10 लाख काट लिए। साथ ही उन्हें निर्देश दिया कि वह बहुमत या आपसी सहमति से पांचों में से किसी एक सदस्य को इस दौड़ से बाहर कर दें।