आज एमएलए कप फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

author-image
New Update
आज एमएलए कप फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: पांडबेश्वर विधानसभा के नवग्राम पंचायत कुमारडीही के मेला मैदान में आज एमएलए कप फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ । पश्चिम बर्दवान जिला परिषद की अध्यक्ष अनुभा चक्रवर्ती द्वारा उद्घाटन किया गया। इनके अलावा पांडवेश्वर ब्लाक जिला परिषद कर्माध्यक्ष किरीती मुखर्जी, पांडवेश्वर ब्लाक पंचायत समिति सदस्य मदन बाउरी, सहित अन्य नेता मौजूद थे। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता आज और कल दो दिनों तक चलेगा। इसका फाइनल मैच शनिवार को खेला जाएगा। विजेता टीम को 60 हजार और उपविजेता को 50 हजार की ईनामी राशि दी जाएगी।

 
प्रतियोगिता के आयोजन से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा कि आज से विधायक कप फुटबाल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। फाइनल में टीमों की हौसला अफजाई करने के लिए पांडवेश्वर के विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में फुटबाल के अलावा विधायक कप में क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पांडवेश्वर के विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती के उत्साह के कारण और स्थानीय लोगों का खेलों के प्रति प्यार के कारण यह संभव हो पाया।