बिहार में शराबबंदी को लेकर बोले जीतन राम मांझी

author-image
New Update
बिहार में शराबबंदी को लेकर बोले जीतन राम मांझी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार में नीतीश सरकार में शामिल हम पार्टी के अध्‍यक्ष जीतन राम मांझी ने एक बार फिर शराबबंदी नीति में संशोधन की मांग की है। साथ ही उन्‍होंने अपनी ही सरकार को शराबबंदी को लेकर कटघरे में खड़ा कर दिया है। मांझी ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि मंत्री, विधायक, अधिकारी सब इसका सेवन करते हैं। साथ ही उन्‍होंने कहा कि डॉक्टर भी नियमित रूप से कम मात्रा में इसका सेवन करने की सलाह देते हैं। मांझी ने एक कार्यक्रम में कहा कि कलेक्‍टर हैं, एसपी हैं, एमएलए हैं, मंत्री हैं, वो सब शराब का सेवन 10 बजे के बाद करते हैं। उन्‍होंने कहा कि अगर पकड़ना है तो सरकार पहले उन्‍हें पकड़े। गरीबों को क्‍यों जेल भेजा जाए।