ओमिक्रॉन के लक्षण

author-image
New Update
ओमिक्रॉन के लक्षण

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : हाल ही में भारत में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के कुल 73 मामले हो गए हैं। कोरोना का ये नया वेरिएंट अब पूरी दुनिया में अपने पैर पसारता जा रहा है। इससे पहले कोरोना के 12 मामले नए आने के बाद यह आंकड़ा 73 पर पहुंचा था। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन की माने तो अब तक यह वेरिएंट करीब 77 देशों में फैल चुका है। ओमिक्रोन वायरस के हल्के लक्षणों को सर्दी या कॉमन कोल्ड से जोड़ कर देखा गया है। ऐसे में अगर आपको सिर दर्द, गले में खराश, नाक बहना, थकान और बार - बार छींक आती है तो इसे सामान्य सर्दी या फ्लू ना समझने की गुजारिश की गई है। इस पर प्रोफेसर स्पेक्टर इन लक्षणों से पीड़ित सभी लोगों को तुरंत कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह दे रहे हैं। यानी मतलब साफ है कि इस वेरिएंट के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं डॉक्टर का कहना यह भी है कि सर्दियों के दौरान कोरोना होने का खतरा भी अधिक हो जाता है।