साराभारत गणतांत्रिक महिला समिति के नेतृत्व में पेट्रोल और डीजल की बढती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

author-image
New Update
साराभारत गणतांत्रिक महिला समिति के नेतृत्व में पेट्रोल और डीजल की बढती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

टोनी आलम एएनएम न्यूज़ : आज रानीगंज के मारवाड़ी अस्पताल के सामने रानीगंज साराभारत गणतांत्रिक महिला समिति सम्पादिका कृष्ण दासगुप्ता के नेतृत्व में पेट्रोल और डीजल की बढती कीमतों के खिलाफ विरोध दिखाया गया। इस मौके पर कृष्णा दासगुप्ता, जोईश्री सरकार, अपर्णा गाँगुली,शाश्वती मित्रा,और भी तमाम स्थानीय महिला समिति की कार्यकर्ता उपस्थित थी। सारा भारत गणतांत्रिक महिला समिति की सदस्यायो ने देश भर मे पेट्रोल और डीजल की बढती कीमतों के लिए केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। इन महिलाओं ने पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के अन्तर्गत लाने और केंद्र और राज्य सरकार के सेस को खत्म करने की मांग की। सारा भारत गणतांत्रिक महिला समिति की सदस्यायो ने कहा कि जिस तरह से दिन ब दिन महंगाई बढ़ती जा रही है उससे आम जनता की तकलीफो मे इजाफा हो रहा है। इन्होने कटाक्ष करते हुए कहा कि आज लोग आशंकित रहते हैं कि कब पेट्रोल डीजल रसोई गैस सहित तमाम रोजमर्रा की चीज़ो की कीमतो मे उछाल आ जाए।