लगातार बारिश के कारण बेहाल हुआ अंडाल पूल

author-image
New Update
लगातार बारिश के कारण बेहाल हुआ अंडाल पूल

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : अंडाल इलाके मे स्थित रेलवे पूल यहां कि जीवन रेखा है। यह मूल रूप से अंडाल के उत्तरी बाजार से दक्षिण बाजार को जोड़ती है। यही एकमात्र सड़क है जो अंडाल के दो सीमाओं को जोड़ने का काम करती है। मगर हर साल थोड़ी अधिक बारिश हुई नही कि यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो जाता है। पिछले दो दिनों की लगातार बारिश के कारण भी इस सड़क का हाल बेहाल है। यहां जल जमाव के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालत इतनी खराब हो गई कि आज सुबह एक कार पूल से बाहर निकली और पानी ज्यादा होने के कारण वहीं फंस गई। आखिर कार क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाला जा सका। घटना कि जानकारी पाकर वहां पंहुचे पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष रुपेश यादव ने कहा कि यह पुल रेलवे के अधीन है। मगर इस पुल के नीचे जलभराव के कारण जो भयंकर परिस्थिति बनती है उसकी तरफ रेलवे का कोई ध्यान नही है। उन्होंने दावा किया कि कई बार राजनीतिक और प्रशासनिक तौर पर रेलवे को इस जगह की हालत सुधारने की गुहार लगाई गई है मगर स्थिति जस की तस बनी हुई है। रुपेश यादव ने कहा कि रेलवे पुल के उपर रेलवे की ब्रीज होने का बहाना बनाकर अपनी जिम्मेदारी से कन्नी काट जाती है। अगर रेलवे की ब्रीज के चलते असुविधा हो रही है तो कम से कम रेलवे को चाहिए कि पंप के सहारे पानी को निकालने का इतजाम करें।



अधिक समाचार :
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews