कोलकाता में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए जमीन नहीं दे रही ममता सरकार : ज्योतिरादित्य सिंधिया

author-image
New Update
कोलकाता में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए जमीन नहीं दे रही ममता सरकार : ज्योतिरादित्य सिंधिया

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को बंगाल में हवाई यात्रा सुविधाओं के विस्तार में देरी का ठीकरा राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर फोड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि कोलकाता के दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों के आवागमन के भार को कम करने के लिए यहां एक और नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण के लिए राज्य सरकार केंद्र को जमीन नहीं दे रही है। उन्होंने दावा किया कि बार-बार आग्रह व कई पत्र लिखने के बावजूद राज्य सरकार इसमें रुचि नहीं दिखा रही है और जमीन देने में आनाकानी कर रही है। इसके चलते हम इसपर काम आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं।



पश्चिम बंगाल सरकार ने दमदम में दूसरा एयरपोर्ट बनाने का फैसला किया है। ताकि कोलकाता के एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ कम की जा सके। सरकार पड़ोसी दक्षिण 24 परगना जिले में जमीन की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि नये एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहण को लेकर संशय बना हुआ है। आरोप है कि ममता बनर्जी सरकार जमीन अधिग्रहण में सहयोग नहीं कर रही है।