प्रमाण पत्र जारी, अभिभावकों के चेहरे में दिखी खुशी

author-image
New Update
प्रमाण पत्र जारी, अभिभावकों के चेहरे में दिखी खुशी

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़, कुल्टी : सीतारामपुर एन.डी राष्ट्रीय विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय द्वारा छात्रों के अभिभावकों को परीक्षा प्रमाण पत्र मंगलवार को दिया गया। जहां काफी संख्याओं में छात्र–छात्रा के अभिभावकों अपने अपने बच्चों का परीक्षा प्रमाण पत्र लेने के लिए सुबह से हि लाइन में लगे हुए थे। प्रमाण पत्र लेने के बाद छात्रों के अभिभावकों के चेहरे में मुस्कान भी देखी गई। अभिभावकों का कहना था कि पश्चिम बंगाल सरकार के इस कदम से हम लोग बेहद खुश हैं कोरोणा जैसे महामारी में एग्जाम न करा कर एक एवरेज के हिसाब से परीक्षा प्रमाण पत्र दिया गया है, जिससे बच्चों का भी मनोबल बना हुआ है। क्योंकि पिछले 2 वर्षों से किसी भी बच्चे का ठीक से पढ़ाई नहीं होने के कारण परीक्षा भी नहीं दे पाते ठीक से तो इस पर पश्चिम बंगाल सरकार के इस फैसले को मानते हुए हम अपने बच्चे के परीक्षा प्रमाण पत्र से संतुष्ट हैं।

वहीं विद्यालय के इंचार्ज गिरीश कुमार सिंह ने भी पश्चिम बंगाल सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि हम और हमारे विद्यालय सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं। ये ऐसा फैसला था कि किसी भी बच्चे के जीवन के साथ खिलवाड़ ना हो सका।