स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: छत्तीसगढ़ के रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम बदलाब आया। दिन भर बादल छाए रहने के साथ ही कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। साथ ही तापमान में चार डिग्री सेल्सियस से अधिक की गिरावट होने से गर्मी से राहत भी मिली। मौसम विभाग का कहना है, अब प्रदेश में एक बार फिर से मानसूनी तंत्र सक्रिय हो रहा है। इससे बारिश के आसार बढ़े है और अब प्रदेश भर में व्यापक बारिश होने की संभावना है।