स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार कम हो रही है। ताजा आंकड़ों में पता चला है कि एक दिन के भीतर संक्रमण के 6396 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 4,29,51,556 हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, सक्रिय मामले घटकर अब 69,897 हो गए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 201 मरीजों ने वायरस के कारण अपनी जान गंवाई है। जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 5,14,589 पहुंच गई है। इस दौरान 13,450 रिकवरी हुई हैं। अब देश में रिकवरी का कुल आंकड़ा 4,23,67,070 हो गया है। वहीं कुल वैक्सीनेशन 1,78,29,13,060 है।