राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के तीरंदाजी प्रशिक्षण अकादमी में 14वीं अखिल भारतीय रेलवे (महिला पुरुष) तीन दिवसीय (23सितंबर–25 सितंबर) तीरंदाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता का समापन आज 25सितंबर को किया गया। 23 से 25 सितंबर तक जारी इस प्रतियोगिता में विभिन्न 12 विभिन्न रेल जोनों के करीब 69 महिला पुरुष प्रतिभावान तीरंदाजों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले तीरंदाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। आयोजित प्रतियोगिता के कुल10 इवेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेता प्रतिभागियों के मध्य 36 पुरस्कार वितरित किये गए। चिरेका खेल कूद संगठन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अथिति श्री हितेंद्र मल्होत्रा, महाप्रबंधक/चिरेका सह संरक्षक, चिरेका खेल कूद संगठन के कर कमलों द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ.आर.के मुखर्जी, अध्यक्ष, चिरेका खेलकूद संगठन सह प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्री रविंद्र प्रसाद, सचिव/ चिरेका खेल कूद संगठन OSD Sports Eastern Railway विभागीय प्रमुख अध्यक्षों, वरीय अधिकारियों, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ीगण, राष्ट्रीय स्तर के कोच, निर्णायक मंडली, प्रतिनिधि, और खेल प्रेमी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शीर्ष स्तर के खिलाड़ी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। महाप्रबंधक महोदय ने अपने संबोधन में इन खिलाडियों को बधाई देते हुए इनके प्रदर्शन की सराहना की। श्री मल्होत्रा ने कहा कि आप सभी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देश दुनिया में भारतवर्ष का नाम रौशन करें।