SALANPUR: मेयर के हाथों 176 लोगो को मिला भूमि पट्टा, दो सड़को का शिलान्यास, प्रखंड कॉन्फ्रेंस हॉल का उदघाटन

आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय द्वारा राज्य सरकार के योजना के तहत बुधवार रूपनारायणपुर नंदनिक सभागार में सालानपुर प्रखंड के 176 भूमिहीनों गरीब परिवारों को भूमि पट्टा के कागजात सौंपे।

author-image
Kanak Shaw
New Update
mayor

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर: आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय द्वारा राज्य सरकार के योजना के तहत बुधवार रूपनारायणपुर नंदनिक सभागार में सालानपुर प्रखंड के 176 भूमिहीनों गरीब परिवारों को भूमि पट्टा के कागजात सौंपे। कार्यक्रम में जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, प्रखंड बीडीओ अदिति बॉस, संयुक्त बीडीओ श्रेया नाग, बीएलआरओ अनुराधा भट्टाचार्य समेत समाजसेवी भोला सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। मेयर ने एक अन्य कार्यक्रम में सालानपुर प्रखंड कार्यालय के समी कांफ्रेंस हॉल का फीता काट कर उदघाटन किया। साथ ही प्रखंड में 7 पंचायतों को बैटरी से चलने वाले टोटो दिया गया, जो पंचायतों में घर-घर से कचड़े को एकत्रित करेंगे। इस दौरान रूपनारायणपुर पंचायत में दो ग्रामीण सड़कों का उदघाटन किया गया। एंव देन्दुआ पंचायत में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाई गई फूड स्टॉल का उद्घाटन किया गया। कॉन्फ्रेंस हॉल उदघाटन के दौरान प्रखंड के 11 पंचायतों को अच्छा कार्य के लिये प्रोत्साहित किया गया।