राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सालानपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर हिंदुस्तान केबल्स स्थित श्रमिक मंच परिषर में बुधवार बाराबनी प्रीमियर लीग (BPL) टूर्नामेंट के लिये 235 खिलाड़ियों की नीलामी की गई। बता दे कि टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया हैं। जिसमें आसनसोल, बाराबनी एवं सालानपुर क्षेत्र के खिलाड़ियों ने भाग लिया है। बाराबनी विधानसभा के युवा आइकॉन मुकुल उपाध्याय के सौजन्य से शुरू हुये बीपीएल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का यह दूसरा सीजन है। नीलामी का सुभारम्भ नेता मुकुल उपाध्याय, समाजसेवीका सह आसनसोल नगर निगम मेयर स्त्री सुचिस्मिता उपाध्याय एवं सालानपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह ने किया। 12 टीमों में सालानपुर सुपर गियान्ट, अन्तरिक्ष इलेवन, एमएमसी इलेवन, सौमेन इलेवन, माँ कल्याणेश्वरी होली एंजल ग्लाइडर्स, भारत ब्रिकस, जेएमडी राइजिंग स्टार, इंद्र क्लब पंचगछिया, रूपनारायणपुर माँ तारा फाइटर, डीएसएस इलेवन, ब्रदर इलेवन समेत सुजाता कंस्ट्रक्शन ने भाग लिया है। युवा नेता मुकुल उपाध्याय ने कहा कि लीग के दूसरे सीजन में 12 टीमों ने हिस्सा लिया है, खेल के प्रति युवाओं को आकर्षण बढ़ रहा है। यह लीग में खासकर स्थानीय खिलाड़ियों को महत्व अधिक दिया गया है जिससे उन्हें खेल के क्षेत्र में एक अलग जगह मिलेगी। हमलोगों का प्रयास है क्षेत्र के खिलाड़ियों को उनके खेल से पहचान मीले।