25 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा कवि नज़रुल इस्लाम का बनाया चित्र

पश्चिम बंगाल के जमुरिया स्थित बिरकुल्टी नतिगोपाल मेमोरियल हाई स्कूल के 10वीं के छात्र सूरज बाउरी ने कवि काजी नजरुल इस्लाम का 25 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा चित्र बनाकर अनोखा रिकॉर्ड बनाया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
kazi Nazrul Islam

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल के जमुरिया स्थित बिरकुल्टी नतिगोपाल मेमोरियल हाई स्कूल के 10वीं के छात्र सूरज बाउरी ने कवि काजी नजरुल इस्लाम का 25 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा चित्र बनाकर अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। सूरज ने बताया कि उसने 450 ए-4 साइज के कागजों का इस्तेमाल कर यह विशाल पोस्टर तैयार किया है, जिसमें उसे 16 दिनों में करीब 90 घंटे लगे। वह इस चित्र को आगामी नजरुल मेले में पेश करना चाहता है। सूरज की इच्छा है कि उसका चित्र गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो।

सूरज ने बताया कि पिछले साल चुरुलिया निवासी अबीर घटक नामक छात्र ने नजरुल का 16 फीट लंबा चित्र बनाकर रिकॉर्ड बनाया था, जिससे प्रेरित होकर उसने यह प्रयास किया और आखिरकार सफलता हासिल की।

सूरज के स्कूल के सभी शिक्षकों ने उसकी उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसे हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया है।