राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : राज्य में जलस्वप्न योजना (Jalswapna scheme) के तहत पेयजलापूर्ति के लिए बिछाये जा रहे पाइपों पर चोरों ने किया हाथ साफ, चोरों ने 25 पाइपों को हाइड्रा एंव ट्रक लगा कर ले गए। घटना सालानपुर थाना क्षेत्र (Salanpur police station) के बनजेमिहारी कोलियरी की है, जहाँ 5 नंबर के समीप जल स्वप्न परियोजना की जलापूर्ति में बिछाये जा रहे पीएजई विभाग की 450 एमएम मोटी, 6 मीटर लम्बी 25 पाईप को चोरों ने रात के अंधेरे में चोरी कर लिये। मामला प्रकाश में बीते 14 अक्तूबर सुबह को आया जब पाईप लाइन का कार्य कर रहे ठीकेदार पुनः कार्य को शुरू करने पहुँचे तो, उन्होंने ने पाया कि सभी पाईप वहाँ से चोरी हो गई है। जिसके बाद घटना को लेकर पीएजई विभाग एंव स्वाति कॉरपोरेशन के मालिक कन्हाई लाल गांगुली ने मामले को लेकर सालानपुर थाना में शिकायत दर्ज करवाया। सालानपुर पुलिस (Salanpur police) ने मामले में 20 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कांड संख्या 164/23 के तहत जाँच शुरू कर दिया है। घटना के बिषय में बताया जा रहा है, कि ठीकेदार स्वाति कॉरपोरेशन द्वारा क्षेत्र में जल स्वप्न योजना के तहत मुख्य पाईप लाइन बिछाई जा रही थी, इसी क्रम के सितंबर माह में बनजेमिहारी कोलियरी के 5 नंबर के समीप जेमहारी (jemahari) गांव जाने की सड़क किनारे 25 पाईपो को रखा गया था। जिसके बाद से जमीनी विवाद के बाद कई दिनों से कार्य बंद था, जमीनी विवाद सुलझने के बाद पुनः बीते 14 अक्तूबर को पाईप लाइन का कार्य शुरू करने मौके स्थल पर जाने पर, जहाँ पाईप को रखा गया। जिसके बाद से पाईप की चोरी का मामला प्रकाश में आया। वही स्थानीय सूत्रों की माने तो पाइपों को बिना हाइड्रा और ट्रक के चोरी करना सम्भव नही है ऐसे में बिना स्थानीय बड़े सहियोग के इतने बड़े एंव मोटे पाईप को चोरी हो जाना संदेह के घेरे में है। साथ ही एक समय मे 25 पाइपों की चोरी भी सम्भव नही है। हालांकि मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुये शिकायत दर्ज करने के बाद जाँच शुरू कर दी है।