3 दिन बाद अंडाल में डूबी युवती का 15 किलोमीटर दूर मिला शव

शनिवार को दामोदर के बस्का नदी घाट पर रील बनाने के दौरान तीन युवतियां दामोदर के पानी में डूब गईं थी। इनमें से प्रियंका पासवान को जिंदा बचा लिया गया लेकिन ब्यूटी प्रसाद की डूबने से मौत हो गई।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
5 damodar

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: शनिवार को दामोदर के बस्का नदी घाट पर रील बनाने के दौरान तीन युवतियां दामोदर के पानी में डूब गईं थी। इनमें से प्रियंका पासवान को जिंदा बचा लिया गया लेकिन ब्यूटी प्रसाद की डूबने से मौत हो गई। लेकिन ज्योति प्रसाद लापता थी।

आपदा प्रबंधन की टीमें पिछले तीन दिनों से दामोदर की तलाश कर रही हैं।लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अंडाल के बास्का घाट में डूबे ज्योति प्रसाद का शव बीती रात करीब बारह बजे दुर्गापुर के हुचुकडांगा नदी घाट से बरामद किया गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कुछ मछुआरे दामोदर के हुचुकडांगा घाट पर मछली पकड़ रहे थे और लापता युवती ज्योतिप्रसाद का शव उनके जाल में आ गया।