कोयला तस्करी के आरोप में 4 गिरफ्तार

रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को दुर्गापुर सब-डिविजनल अदालत (Durgapur sub-divisional court) में पेश किया और अदालत ने 2 तस्करो को 3 दिन की पुलिस हिरासत का आदेश दिया गया।

author-image
Sneha Singh
New Update
Parulia

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: दुर्गापुर थाने (Durgapur police station) की पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी (illegal coal smuggling) के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार (arrested) किया है। बीती रात गुप्त सूत्र से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कोयला तस्करो को पारुलिया (Parulia) से गिरफ्तार कर 11 टन कोयला जब्त किया। रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को दुर्गापुर सब-डिविजनल अदालत (Durgapur sub-divisional court) में पेश किया और अदालत ने 2 तस्करो को 3 दिन की पुलिस हिरासत का आदेश दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में से एक ने बताया कि वे पिछले 2 महीने से इस अवैध कोयला कारोबार में लगे हुए हैं। वही एक आरोपी ने बताया कि कोयले का यह कारोबार सुदीप (Sudeep) नाम के शख्स के इशारे पर चल रहा था। दुर्गापुर पुलिस सुदीप की तलाश कर रही है।