टोनी आलम, एएनएम न्यूज: पांडवेश्वर (Pandaveshwar) के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 पर हादसों (Road Accident) में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। पांडवेश्वर के खोट्टा दिही बिलपहाड़ी इलाके की सड़क मौत का जाल बन गई है। लोगों का कहना है कि दुर्घटनाओं से भरी इस सड़क पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद ट्रैफिक पुलिस उदासीन है। शुक्रवार सुबह लगभग 7.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के पांडबेश्वर बिलपहाड़ी चौराहे से सटे क्षेत्र में एक और सड़क हादसा हो गया। हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 के पांडबेश्वर बिलपहाड़ी चौराहे के पास एक युवक बाईक पर पांडबेश्वर से रानीगंज की ओर सड़क पार कर रहा था। तभी एक युवक सड़क पार कर रहा था। बाईक ने युवक को जोरदार टक्कर मारी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार बाइक पर तीन लोग सवार थे और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे में गंभीर रूप से घायल (seriously injured) पैदल यात्री की पहचान बीरभूम के मैना दल निवासी शुभम बाउरी के रूप में हुई है। शुभम इस इलाके में जेसीबी हेल्पर का काम करता है। बाइक सवार युवकों का नाम कृष्णा शुक्ला और बिकी कोल है, वे दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के मामा कुठी इलाके के रहने वाले हैं। घटना की सूचना मिलते ही पांडेबेश्वर थाने की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक, हादसे में गंभीर रूप से घायलों को दुर्गापुर महकमा अस्पताल ले जाया गया । अस्पताल सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई।