42 श्रमिकों को स्थाई पदों से हटाकर ठेकेदार के अधीन किया गया

 सीटु अनुमोदित श्रमिक संगठन आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन के जामुड़िया अजय जोनल कमिटि की तरफ से आज आरएआईसी इंटीग्रेटेड स्पोंज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर को एक पत्र लिखा गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
jamuria

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: सीटु अनुमोदित श्रमिक संगठन आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन के जामुड़िया अजय जोनल कमिटि की तरफ से आज आरएआईसी इंटीग्रेटेड स्पोंज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर को एक पत्र लिखा गया। इसके बारे में पत्रकारों से बात करते हुए संगठन के नेता तापस कवि ने बताया कि पूरे प्रदेश में जहां कहीं भी स्पोंज एंड आयरन कारखाने हैं, वहां पर जिस दर से श्रमिकों को वेतन और बोनस दिया जाता है जामुड़िया के इस कारखाने में उस तरह से नहीं दिया जाता। इसको लेकर राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक की मौजूदगी में एक समझौता भी हुआ था जिसमें कारखाना प्रबंधन द्वारा यह स्वीकार किया गया था कि अन्य स्पोंज एंड इरोंस कारखाने के तर्ज पर ही यहां के श्रमिकों को भी वेतन दिया जाएगा और बोनस दिया जाएगा। लेकिन अन्य कारखाने में जहां श्रमिकों का वेतन 1001 रुपए प्रति महीना के दर से बढ़ाया गया है और उनका 15% बोनस दिया जा रहा है। यहां पर श्रमिकों को वह सुविधा नहीं मिल रही है। इसके अलावा यहां के कारखाना प्रबंधन द्वारा श्रमिक संगठन को बिना बताए 42 स्थाई श्रमिकों को ठेकेदार के अधीन कर दिया गया। इसका भी विरोध किया जा रहा है। इसके साथ ही कारखाने के अंदर स्वच्छ पीने का अपनी सुरक्षा के इंतजाम करने की भी मांग की गई है। उन्होंने कहा कि इस विषय लेकर कारखाना प्रबंधन को 8 तारीख तक का समय दिया गया है। 8 तारीख को श्रम विभाग के सामने भी इस मुद्दे को फिर से उठाया जाएगा। वही इस मौके पर मनोज दत्ता एवं बुद्धदेव रजक के अलावा बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे।