5 साल की बेटी बनी मिस इंडिया रनर! बंगाल का नाम किया रोशन (Video)

देशभर से पांच से सात साल की उम्र के तीस बच्चों का चयन फाइनल के लिए हुआ। इनमें दुर्गापुर की नन्हीं श्रेया भी शामिल थी। प्रथम कक्षा की छात्रा श्रेया गराई ने रैम्प शो में वॉक करके दुर्गापुर के लिए एक और उपलब्धि जोड़ दी।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Junior Miss India 2025

Junior Miss India 2025

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : 5 साल की बेटी बनी मिस इंडिया रनर। गौरवान्वित दुर्गापुर के लोग।

 

पांच साल की उम्र में बच्चे ठीक से चलना और बोलना सीख जाते हैं, लेकिन पांच साल की उम्र में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जगह बनाना नामुमकिन है पर दुर्गापुर की पांच साल की श्रेया गराई ने जूनियर मिस इंडिया में दूसरा स्थान हासिल किया। श्रेया के माता-पिता को इस उपलब्धि पर गर्व है। श्रेया दुर्गापुर के बिधाननगर के अभिजीत गोराई और पोम्पी गोराई की इकलौती बेटी हैं। इंदौर के एक निजी होटल में 3 से 5 जनवरी तक आयोजित जूनियर मिस इंडिया के फाइनल में सबसे कम उम्र की रनर-अप खिताब जीता। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देशभर के 25 राज्यों के 40 शहरों में ऑडिशन हुए थे। पूरे ऑडिशन में से देशभर से पांच से सात साल की उम्र के तीस बच्चों का चयन फाइनल के लिए हुआ। इनमें दुर्गापुर की नन्हीं श्रेया भी शामिल थी। प्रथम कक्षा की छात्रा श्रेया गराई ने रैम्प शो में वॉक करके दुर्गापुर के लिए एक और उपलब्धि जोड़ दी।