Asansol Flyover: 55 करोड़ का पुल बनने में लगेगा एक साल

इस निर्माणाधीन फ्लाईओवर का दौरा करने के बाद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि जब वह भाजपा के सांसद थे तभी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फ्लाईओवर बनाने के लिए पूरा सहयोग किया था।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
BABAUL SUPRIYO

Babul Supriya inspected the flyover today

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आसनसोल (Asansol) के पूर्व सांसद और बंगाल राज्य सरकार के वर्तमान मंत्री बाबुल सुप्रिया (Babul Supriya) ने आज आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम परमानंद शर्मा से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने कुमारपुर में बने फ्लाईओवर का जायजा लिया। आपको बता दें कि बाबुल सुप्रिया (present Minister of Bengal State Government) जब आसनसोल के सांसद थे तब करीब 55 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस फ्लाईओवर का काम शुरू हुआ था। 

इस निर्माणाधीन फ्लाईओवर का दौरा करने के बाद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि जब वह भाजपा के सांसद थे तभी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (mamta banerjee) ने फ्लाईओवर बनाने के लिए पूरा सहयोग किया था। कुमारपुर में आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष सह उपमेयरअभिीत घटक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।